वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा पर जानलेवा हमला


उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा की आंख पर गहरी चोट आई है। और वह बाल-बाल बचे। राष्ट्रीय अखबारों में विभिन्न संपादकीय पदों पर रहने के बाद आज तक जैसे इलेक्ट्रॉनिक चैनल में अपनी सेवाएं दे चुके राजीव नयन बहुगुणा वर्तमान में बतौर कॉलमिस्ट तथा सोशल मीडिया पर स्वतंत्र लेखन कर रहे राजीव नयन बहुगुणा के पिता जाने-माने पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा है।पिछले लंबे समय से प्रदेश के बिगडते सांप्रदायिक माहौल के खिलाफ राजीव नयन बहुगुणा सोशल मीडिया पर लिख रहे थे तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंदर फैली विषमताओं और विद्रूपताओं को उजागर कर रहे थे। पिछले 10 जुलाई से उन्होंने संघ की दूषित होती विचारधारा पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर एक धारावाहिक शुरू किया हुआ था, जिसको लेकर उन्हें कई दिन से फोन पर और फेसबुक पर लगातार धमकियां भी मिल रही थी। बहरहाल राजीव नयन बहुगुणा फिलहाल सुरक्षित है और स्वस्थ हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को परेशान ना होने के लिए कहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर उन पर हुए हमले को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग में खासा आक्रोश है और लोग हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post