मोबाइल स्नेचिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार। 22 मोबाइल, दो बाइक और एक स्कूटी भी बरामद


हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 मोबाइल फोन घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई दो बाइक और एक जूपिटर स्कूटी भी बरामद की है। इन 22 मोबाइल में से 4 मोबाइल के लिए सिडकुल थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज है। अब पुलिस आरोपियों से क्षेत्र में स्नैचिंग किए 18 अन्य मोबाइल के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन की सांस लि है।


मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पर हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि, हाल में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र और सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी, इसमें हमारे द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस को सफलता मिली है और पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से क्षेत्र में छीने गए 22 मोबाइल फोन, दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक जूपिटर स्कूटी बरामद की है। इन शातिर अपराधियों द्वारा सुनसान जगह पर बाइक का इस्तेमाल कर लोगों का मोबाइल छीन लिया जाता था और यह मौके से फरार हो जाते थे। फिलहाल आरोपियों से आगे की जानकारी जुटाई जा रही है और मामले में जांच जारी है।


लगातार हो रही क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की घटनाओं ने पुलिस के लिए भी बड़ा सिरदर्द बनी हुई थी, आज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post