उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने विधवा दिव्यांगजन आदि 85 जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता के चेक किए वितरित


ऋषिकेश 20 जुलाई l आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को त्वरित सहायता के रूप में अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने 85 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए !


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक रूप से जरूरतमंद विधवा,दिव्यांगजन आदि जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है l


श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह कोई सरकार द्वारा निर्धारित योजना नहीं है बल्कि विवेक पर आधारित धन राशि का वितरण उन्हीं लोगों को किया जाता है जो वास्तव में जरूरतमंद है जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट हैl


इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि हमें आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं के प्रयास करने चाहिए ताकि हमें किसी के सामने आर्थिक सहायता मांगने का अवसर ही ना पड़े। उन्होंने कहा है कि विधानसभा विवेकाधीन कोष का उपयोग उनके द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में विधायकों के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर किया जाता है और जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई ज़ाती है।


श्री अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक सहायता त्वरित राहत पहुंचाने के लिए एक माध्यम हो सकता है परंतु जीवन यापन करने के लिए हमें स्वयं पर आधारित स्वरोजगार पैदा करने होंगे l


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री दिव्या बेलवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख राजेन्द्र रैना, जिला व्यवस्था प्रमुख संदीप मल्होत्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्याम बिहारी, पार्षद शिव कुमार गौतम, विपिन पंत, प्रधान भगवान सिंह महर, रमेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रधान संगठन डोईवाला के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा ने किया l


Source :Zeenews365


टिप्पणियाँ