वन आरक्षी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर गठित एसआईटी जांच रिपोर्ट को जल्द सार्वजनिक करने उत्तराखंड बेरोजगार संगठन


उत्तराखंड बेरोजगार संगठन का प्रतिनिधि मंडल वन आरक्षी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर गठित एसआईटी जांच रिपोर्ट को जल्द सार्वजनिक करने हेतु *डी0जी0 एल0ओ0 अशोक कुमार जी से मिला डी0जी0 साहब ने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत ही एसआईटी हैड एस0एस0पी0 हरिद्वार से फोन पर बातचीत की और उन्हें सक्त निर्देश देते हुए कहा की इस जांच रिपोर्ट को 10 से 15 दिन के भीतर पूरी की जाएं।*


एसआईटी हैड का कहना है कि अभी भी *दो आरोपी पुलिस की गिरप्त से बहार है*


जिस कारण एसआईटी रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई है। वहीं उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने डी0जी0 एल0ओ0 से कहा की यदि जल्द ही एसआईटी रिपोर्ट जारी नहीं की जाती है तो *बेरोजगार संगठन सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।*


 


बॉबी पंवार


अध्यक्ष


उत्तराखंड बेरोजगार संगठन


टिप्पणियाँ

Popular Post