डीएम ने लच्छीवाला नेचर और वाटर पार्क को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पार्क का किया दौरा


नेचर कम सिटी पार्क के रूप में लच्छी वाला का नेचर और वाटर पार्क विकसित होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला को लेकर तमाम घोषणाए की गई. जो अब विकास के रूप में धरातल पर दिखने लगी है। सीएम के दिशा निर्देश पर आज डी एम आशीष श्रीवास्तव और डीएफओ राजीव धीमान पहुंचे डोईवाला और पार्क का निरीक्षण कर सुविधाओं को जुटाने पर मंथन किया।


डोईवाला के लच्छी वाला नेचर वाटर पार्क में आधुनिक सुविधाओं को जुटाने के साथ के मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के जिला प्रशासन और वन विभाग के प्रयास शुरू हुए। डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव के साथ तमाम अधिकारी नेचर और वाटर पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। पार्क के सौंदर्यकरण और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की तैयारियां शुरू हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पार्क के डंप्लमेंट की घोषणा को पूरा करने में अधिकारी जुटे।


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post