मामा-भांजा निकले स्कूटी चोर ,पुलिस ने किया स्कूटी सहित गिरफ्तार


देहरादून । थाना डालनवाला पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी के साथ चोरी के स्कूटी, हेलमेट, कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में अपना नाम प्रिंस मंगा पुत्र जसवंत लाल मंगा, उम्र 32 वर्ष निवासी 612 इंदिरा विहार, स्टैंडर्ड बेकरी के पास कौलागढ़ रोड, थाना कैंट देहरादून व कृष्णा कामरा पुत्र मधुसूदन कामरा निवासी मकान नंबर 88/111 अंबेडकर चौक, ऋषिकेश, देहरादून बताया। अभियुक्त गण रिश्ते में मामा भांजा है।


अभियुक्त प्रिंस मंगा के मुताबिक वह यूको बैंक शाखा ई0सी0 रोड में आता जाता रहता था, उनके द्वारा करीब एक डेढ़ माह पूर्व बैंक की महिला क्लर्क के डेस्क से उनकी स्कूटी की चाबी चुरा ली गई थी तथा वह काफी समय से स्कूटी चुराने का मौका देख रहा था। दिनांक 09-07-2020 को अभियुक्त प्रिंस मंगा द्वारा अपने भांजे कृष्णा कामरा उपरोक्त को साथ लेकर यूको बैंक शाखा ई0सी0 रोड पर आया व पूर्व में चुराई हुई चाबी से अपने भांजे कृष्णा कामरा के साथ मिलकर बैंक प्रांगण में खड़ी स्कूटी मेस्ट्रो नंबर uk07 बीएल 2506 चुरा ली गई।


इस संबंध में स्कूटी मालिक प्रीति गुप्ता द्वारा पूर्व में थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 108/2020 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त गण को अंतर्गत धारा 379, 411,120बी आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में सुद्दोवाला जेल भेज दिया गया।


नाम पता अभियुक्त गण 


1- प्रिंस मंगा पुत्र जसवंत लाल मंगा निवासी 612 इंदिरा विहार स्टैंडर्ड बेकरी के पास, कौलागढ़ रोड थाना कैंट, देहरादून 


2- कृष्णा कामरा पुत्र मधुसूदन कामरा निवासी 88/111 अंबेडकर चौक, ऋषिकेश, देहरादून


टिप्पणियाँ