गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहली राजधानी…


लखनऊ/ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां बदमाशों के खिलाफ एक ऐसी मुहिम चला रखी है जिसमें प्रदेश में अब कोई बदमाश जल्दी-जल्दी खुले में घूमता नजर नहीं आयेगा ? इसके बावजूद राजधानी में सक्रिय बेखौफ अपराधियों ने आज रात आलमबाग क्षेत्र में अजंता अस्पताल के सामने गोलियों की तड़तड़ाहट कर इलाके को दहला दिया। फायरिंग में जिला पंचायत सदस्य के ड्राइवर के पेट व पैर में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



आलमबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस अड्डे के सामने अजंता अस्पताल के सामने दो मोटरसाइकिल सवारो ने अंधाधुंध गोली चलाकर सनसनी फैला दी। हरदोई के बिलग्राम निवासी जिला पंचायत सदस्य आज अपने एक दोस्त रेलवे के ठेकेदार जुबेर सिद्दीकी को देखने आए थे, जब वह उनको देखकर जा रहे थे उसी समय दो मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हे निशाना बनाते हुए उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच आलमबाग थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अजंता अस्पताल में भर्ती कराया।



अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, उनके अनुसार सुरेंद्र कालिया से बातचीत कर जानकारी की जाएगी कि उनकी रंजिश किस से है और उन पर हमला क्यों हुआ। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों ने कहा है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे।



Source :Agency news 


टिप्पणियाँ