उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने उत्तराखंड बोर्ड 10 एवम् 12 कक्षा के 8 मेधावी छात्रों को 10-10 हज़ार रुपये देने की घोषणा


ऋषिकेश / उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में प्रदेश एवं जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के घर जाकर सम्मानित किया एवं बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 8 मेधावी छात्रों को 10-10 हज़ार रुपये देने की भी घोषणा की।


विधानसभा अध्यक्ष ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त करने वाली सृष्टि रयाल, इंटरमीडिएट परीक्षा में ही 91. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सुनील सिंह, हाई स्कूल में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली निशा मुंडेपी, हाईस्कूल में 95% अंक प्राप्त करने वाली आस्था सेमवाल, हाईस्कूल में 93.6% अंक प्राप्त करने वाली सलोनी रयाल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 94% अंक प्राप्त करने वाले रोहित झा के आवास पर पहुंचकर सभी छात्र छात्राओं को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले राहुल यादव एवं हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में छठवें स्थान प्राप्त करने वाले नीलेश गुंसाई सहित इन सभी बच्चों को दस-दस हज़ार रुपये देने की घोषणा की।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बधाई दी।उन्होंने कहा है कि सभी सफल छात्र-छात्राएँ भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुएं और जीवन में एक सफल,सुयोग्य और सजग नागरिक बनें।श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो विद्यार्थी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए है वह निराश न हों।सफलता एवं असफलता जीवन के दो पहलू है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post