खाताधारकों के लाखों- करोड़ों रुपए गबन के मामले में पुलिस महानिदेशक से मिलेगा मोर्चा : रघुनाथ सिंह नेगी


खाताधारकों के लाखों- करोड़ों रुपए गबन के मामले में पुलिस महानिदेशक से मिलेगा मोर्चा- नेगी बहुउशीय किसान सेवा सहकारी समिति, विकास नगर का है मामला | #खाताधारकों के पास है जमा की रसीद, लेकिन लेजर (खाते) में रकम जमा ही नहीं | अन्य गबन के मामले में भी चल रही है जांच | विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी से बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति, विकासनगर के पीड़ित खाताधारकों द्वारा मुलाकात कर मिनी बैंक द्वारा उनका पैसा हड़प लिए जाने के मामले में उनका पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर आग्रह किया| खाताधारकों द्वारा अवगत कराया गया कि विगत कई वर्षों से उक्त मिनी बैंक में लोगों द्वारा सावधि जमा, बचत खाते व ऋण की बकाया धनराशि जमा की जाती रही, जिसकी बाकायदा रसीद जमा कर्ता व खाता धारक को दी जाती रही | अभी हाल ही में कुछ दिन पहले अन्य मामले में गबन होने की सूचना से सचेत हुए खाताधारकों ने बैंक जा कर अपना खाता चेक कराया तो जमा की गई धनराशि की एंट्री लेजर (खाते) में थी ही नहीं | इस तरह के मामले कई लाख रुपए के प्रकाश में आए हैं ,लेकिन गबन की धनराशि करोड़ों रुपए हो सकती है | मोर्चा उक्त पूरे प्रकरण की गहन जांच एवं खाताधारकों का पैसा वापस दिलाने को लेकर पुलिस महानिदेशक से शिकायत करेगा | प्रतिनिधिमंडल में- राव हन्नान खान, मोहम्मद अकरम, पुनीत अग्रवाल, अनूप ठाकुर, संदीप ठाकुर आदि थे


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ