Big News : गैस सब्सिडी खत्म होने के सवाल पर सरकार का जवाब जान लीजिए, क्यों नहीं आ रहा सब्सिडी का पैसा?


केंद्र सरकार से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी मई के महीने से खत्म कर दी गई है. इस पर सरकार ने अपना पक्ष भी रख दिया है. हालांकि सरकार ने सब्सिडी खत्म करने का फैसला क्यों लिया, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.


मई के महीने से आपके खाते में सब्सिडी के पैसे अब नहीं आ रहे होंगे जिसको लेकर आपके मन में तरह-तरह के सवाल होंगे. इस पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने जानकारी साझा की है. मंत्रालय की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सरकार की ओर से सब्सिडी खत्म करने के फैसले को अवगत कराया गया है. मंत्रालय ने बताया है कि सरकार ने मई के बाद सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है. मई महीने के रिवाइज प्राइस के समय ही गैस सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया था जिसके कारण मई और जून में गैस लेने पर सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है|



1 अगस्त से गैस कीमतों के घटने की संभावना


ऐसी जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार अनलॉक टू के दोनों चरणों 31 जुलाई तक पूरा होने के बाद 1 अगस्त से गैस की कीमतों में कटौती कर सकती है. अंतिम निर्णय में सरकार क्या कहती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो संभावना है कि 1 अगस्त को रिवाइज होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम घटेगे और सब्सिडी वाले सिलेंडर सस्ते हो सकते हैं.


यह जान लेना जरूरी है कि सरकार 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती थी जबकि इससे अधिक सिलेंडर लेने पर बाजार के मूल्य पर खरीदारी करनी होती थी. यह भी महत्वपूर्ण है कि हर साल 12 सिलेंडर पर सब्सिडी सरकार से मिलती है. उसकी कीमत भी प्रत्येक माह रिवाइज होती है. औसत अंतरराष्ट्रीय बेंच मार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 1 साल में ₹100 तक गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है .


 


टिप्पणियाँ

Popular Post