उत्तराखंड में खुफिया विभाग के रडार पर होगा अब सोशल मीडिया


देहरादून। उत्तराखंड में सोशल मीडिया की गतिविधियां सरकार के खुफिया विभाग के रडार पर होंगी। सीएम त्रिवेंद्र रावत का बड़ा बयान सामने आया हैै । CM ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के नाम पर कई बार मीडिया असामाजिक हो ता है , और इसमें तमाम तरह के ऐसे लोग आए गए हैं । जिसमें कभी लगता है कि ये मीडिया के नाम पर कलंक है , पाप कर रहे हैं अपराध कर रहे हैं , जो अच्छे लोग हैं उन्हें शाबाशी मिलनी चाहिए और जो गलत करते हैं विधान के हिसाब से कार्रवाई की जानी चाहिए।


 


मुख्यमंत्री ने खुफिया तंत्र से जुड़ी एजेंसियों को ताकीद किया है कि वह सोशल मीडिया पर निगाह रखे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी तस्दीक की। उन्होंने कहा कि कई बार सोशल मीडिया असामाजिक हो जाता है। उसमें तमाम तरह के ऐसे लोग आ गए हैं जिन्हें देखकर कई बार लगता है कि वो सोशल मीडिया के नाम पर कलंक हैं। वे अपराध कर रहे हैं। इसलिए खुफिया विभाग को सोशल मीडिया पर निगाह रखने को कहा गया है। वे ये देखेंगे कि कहीं किसी का कोई खास एजेंडा तो नहीं है। खुफिया विभाग की उन पर लगातार नजर लगी रहनी चाहिए। जो अच्छे लोग हैं, उन्हेें शाबाशी मिलनी चाहिए।


 


समयबद्ध जांच की वकालत की


 


मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामलों की समयबद्ध जांच की वकालत की। विजिलेंस विभाग को गोपनीय के स्थान पर खुले रूप से जांच करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच का फायदा तभी होता है, जब वह समयबद्ध हो। अगर वह समयबद्ध नहीं होती है तो कई बार उसके परिणाम भी प्रतिकूल हो जाते हैं। जो अपराधी होता है, वो अपने बचने के तमाम तौर तरीके निकाल लेता है। इसलिए जांच समयबद्ध होनी चाहिए, तभी उस पर प्रभावी कार्रवाई हो सकती है।


विज्ञापन


 


करप्शन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं


मुख्यमंत्री ने दोहराया कि करप्शन को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि जब मैंने शपथ ली थी, तभी मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कह दिया था कि हम जीरो टालरेंस की नीति पर काम करेंगे। यह तब तक रहेगी जब तक हम हैं। अगर हमारे पास कोई भी तथ्यात्मक जानकारी आती है, उस पर एक्शन करेंगे। हमने एक्शन किए हैं, आगे भी करेंगे।


Source :Through whatsapp 


(News portal is not responsible trueness of this news) 


 


टिप्पणियाँ