नहीं रहीं डोईवाला की सबसे बुजुर्ग महिला


डोईवाला / न्यायपंचायत रानीपोखरी की सांगधरवाला ग्राम सभा निवासी रतन देई पत्नी स्व.जयपाल सिंह तोमर का रात निधन हो गया। 116 वर्षीय रत्न देई का विवाह 15 वर्ष की उम्र में हुआ था। वह आज भी इस उम्र में बिना लाठी के सहारे चलना, खेतो में साग सब्जी स्वयं गुढाई करती थी, ओर बिना चश्मे के सुईं में धागा डालकर कपड़ो की तुलपाई करती थी।


इनका चार पीढ़ी के परिवार में सबसे छोटा बेटा भगवान सिंह तोमर 83 वर्षीय है, तथा परिवार में 20 सदस्य हैं। वे बताती थी कि जब इंदिरा गांधी 18-19 वर्ष की थी, तो भोगपुर स्थित सिचाईं बंगले में आई थी। पर दशकों पुरानी बातें बताने वाली 116 वर्षीय आज हमारे बीच नही रही, जिन्होंने रात्री अपने आवास पर अंतिम सांस ली।


रतन देई के निधन पर उनके प्रपौत्र विशाल तोमर (उपप्रधान संधार वाला) ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में दादी का विजयी भव वाला आशीर्वाद आज भी याद आ रहा है। हमारी दादी इतनी लंबी उम्र में बिना किसी सहारे के अपने सारे काम स्वंम करती थी, जो एक मिसाल है।


Source :Khabar India


टिप्पणियाँ

Popular Post