आत्महत्या करने जा रहे युवक की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान जान


देहरादून। पुलिस चौकी बालावाला थाना रायपुर में तैनात


आरक्षी देवी प्रसाद सती साप्ताहिक बंदी ड्यूटी पर तुनवाला क्षेत्र में तैनात थे।


देवी प्रसाद सती को एक व्यक्ति जगदीश प्रशाद भट्ट निवासी चमोली का बगीचा, मियावला मिले जिनके द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा शंभू प्रशाद भट्ट कुछ मानसिक रूप से बीमार है और आज सुबह वह घर से कहीं निकल गया हम उसे तलाश कर रहे हैं किंतु वह नहीं मिल रहा है वह अक्सर आत्महत्या की बात करता रहता है।


आरक्षी देवी प्रशाद द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल रेलवे पटरी पटरी तुनवाला/मियावाला से गुलरघाटी की तरह उक्त युवक की तलाश की गई तो करीब 500 मीटर पटरी – पटरी चलने के बाद शंभू प्रशाद भट्ट पटरी पर बैठा मिला।


आरक्षी देवी प्रसाद द्वारा उक्त व्यक्ति को बमुश्किल समझा बुझाकर पटरी से हटाया गया एवं उसके पिताजी जगदीश प्रशाद भट्ट एवं जीजा जी विपिन शर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी 6 नंबर पुलिया के सुपुर्द किया गया।


आरक्षी देवी प्रसाद सती की सूझबूझ से उक्त व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया गया। परिजनों द्वारा आरक्षी देवी प्रसाद सती एवं उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया एवं साधुवाद दिया गया।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ