उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित


दसवीं में टिहरी के गौरव सकलानी और बारहवीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने किया टाॅप


शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डेय ने की परीक्षा परिणाम:की घोषणा 


उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणाककर दी गयी। दसवीं की परीक्षा में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 % और इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने 90.60 % अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।


बोर्ड सचिव नीता तिवारी के अनुसार प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय की मौजूदगी में रामनगर में परीक्षा परिणाम जारी किया गया। स्वयं शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80.26 और हाईस्कूल की परीक्षा में 76.91 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। 


इंटरमीडिएट की में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं।


हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। काशीपुर की जिज्ञासा दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।


एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता 


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है।वेबसाइट सही कराने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अब तक वेबसाइट सही नहीं हो पाई है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया है।


इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post