मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कोविड 19 के सम्बंधित कार्य को बेहतर बनाने के लिए दिये निर्देश,


लखनऊ /मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही को और बेहतर करने के निर्देश दिए! इसके लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कमेटी गठित करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएआगामी शुक्रवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर-बुलन्दशहर, हापुड़-गाजियाबाद,मेरठ-मुजफ्फरनगर तथा शामली-सहारनपुर का भ्रमण कर इन जनपदों की स्वास्थ्य सेवाओं की मौके पर समीक्षा करेंगे-


डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग करने वाली टीम को मास्क,


ग्लव्स तथा सेनिटाइजर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए-


प्रदेश में पर्याप्त संख्या में रैपिड एन्टीजन टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-


विभिन्न एम्बुलेंस सेवाओं को और सक्रिय किया जाए-


ई-संजीवनी आनलाॅइन ओ0पी0डी0 सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए-


जनपद स्तर पर इण्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को पूरी सक्रियता के साथ संचालित करने के निर्देश-


प्रधानमंत्री जी के पैकेज में प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के लिए 


प्राविधानित 15 हजार करोड़ रु0 की ऋण कार्यवाही में तेजी लायी जाए


जनपद स्तर पर संचालित जिला सेवायोजन कार्यालय अपना पोर्टल बनाएं-


खराब मौसम तथा आकाशीय बिजली से आमजन का बचाव करने के लिए


‘इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम’ को प्रभावी ढंग से लागू करें।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post