एक्सक्लूसिव: हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मगरमच्छ के मिलने से मचा हड़कंप


रिपोर्ट- वंदना गुप्ता


हरिद्वार। ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ के आने से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर है। आज हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित कटारपुर गांव के नाले में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप हड़कंप मच गया। कटारपुर स्थित सिंचाई के नाले में मगरमच्छ निकलने पर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान नूतन कुमार ने वन विभाग की टीम को उसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर वापस गंगा में छोड़ा।हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन मगरमच्छ आने से लोग दहशत में हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छ को आने से रोकने के लाख दावे किए जाते हैं, मगर वन विभाग के दावे हवा-हवाई साबित होते हैं। गनीमत रही कि आज आए मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वक्त रहते ही मगरमच्छ के आने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ दिया।



बरसात के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों की कई जमीने जल मनग्न हो जाती है और इसी वजह से मगरमच्छ गंगा से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में आ जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को ग्रामीण क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए वन विभाग से कई बार गुहार लगाई गई मगर वन विभाग द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे मगरमच्छ गंगा से निकलकर रियास क्षेत्रों में ना सके। आज गनीमत रही कि वक्त रहते ही मगरमच्छ के आने का पता चल गया नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post