कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मोमबत्ती जलाकर महानगर कांग्रेस ने किया शहीदों को याद


महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मोमबत्ती दीये जलाकर शहीदों को याद किया प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे के साथ शहीदों को याद किया। श्री लाल चंद शर्मा ने कहा 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकरभारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को पाँव पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था। 


यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का है, जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. यह दिन उन महान और वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने अपना आज हमारे आने वाले सुखद कल के लिए बलिदान कर दिया.


 उन्होनें कहा कारगिल युद्ध वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया था. यह युद्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों के भारतीय क्षेत्र की सीमा के अंदर घुसपैठ की रिपोर्ट के साथ शुरू हुआ. मई से जुलाई 1999 तक 73 दिन के संघर्ष के दौरान लड़े गये युद्ध में भारतीय सेना ने घुसपैठियों के खिलाफ जीत हासिल की और कारगिल और द्रास सेक्टर में फिर से कब्जा कर लिया गया.


 उन्होनें कहा सीमा पर तैनात जवानों के कारण ही हम आज सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। विषम परिस्थितियों में भी देश की निगेहबानी करने वाले जवान सच्चे सिपाही हैं।


इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आर्येन्दर शर्मा, नीनू सहगल, डॉ बिजेंद्र पाल, अर्जुन सोनकर, जाहिद अंसारी, निखिल कुमार, प्रवीण त्यागी, नागेश रतूड़ी, नीरज नेगी, नौशाद अंसारी, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र राणा, आशीष रतूड़ी, विकास नेगी, अनिल नेगी, सुनील बांगा, सूर्य प्रताप राणा, कैलाश अग्रवाल, वासु आदि उपस्थित थे।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post