स्विफ्ट कार में नशे की डिलीवरी करने जा रहे दो युवक काबू, 19,500 नशीले कैप्सूल व 110 गोलियां बरामद


जालंधर / देहात पुलिस ने स्विफ्ट कार में नशीली दवाओं की सप्लाई करने जा रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपित आदमपुर के रहने वाले हैं। जानकारी देते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एसआइ गोविंदर सिंह और एसआइ कुलविंदर सिंह के साथ पुलिस पार्टी ने नवांशहर अड्डा फिल्लौर में स्पेशल नाकाबंदी की हुई थी। चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार ( पीबी08सीक्यू3634) को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उससे 19,500 नशीले कैप्सूल और 110 नशीली गोलियां बरामद हुई।


पुलिस ने कार सवार आदमपुर थाने के अधीन आते गांव डरौली कलां निवासी हरविंदर सिंह उर्फ सोनू और डमुंडा निवासी रमेश सिंह को हिरासत में लेकर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। दोनों आरोपितों का अदालत से पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उक्त आरोपित ये नशीली दवाइयां कहां से लाते हैं और किसे बेचने जे रहे थे। ताकि पूछताछ करने के बाद बाकी आरोपितों को भी पकड़ा जा सके।


एसएसपी नवजोत माहल ने कहा कि पूरी देहात पुलिस को सख्त निर्देश किए गए हैं कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही हुई तो उक्त अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ