AICC सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित हृदेश धरने पर बैठे


हल्द्वानी / लॉकडाउन से आम जन जीवन खतरे में आने को लेकर AICC सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित हृदेश तिकोनिया चौराहे पर राज्य सरकार की दोहरी राजनीति के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठ गए और जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया सुमित का कहना है जिस प्रकार से राज्य सरकार ने गरीबों को मारने की पूरी तैयारी में है सरकार दुवारा दो दिन के लॉकडाउन में जरूरत की सभी चीजें बंद कर दी गई है और जब कि शराब ठेके खोल दिए गए है जिसको जनता पूरी तरह से याद रखेगी उन्होंने कहा कि यह कैसा लॉकडाउन है कि लोग शराब की दुकानों पर खड़े हैं और जो आवश्यक चीजें हैं उसको जाने के लिए पुलिस परमिशन भी नहीं दे रही है लेकिन शराब लेने के लिए पुलिस लोगों को छोड़ देती है इस तरह भाजपा सरकार गरीबों के साथ अनदेखी कर रही है और शराब माफिया को बढ़ावा देनेका काम कर रही है वहीं उन्होंने राज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार को जनता याद रखेगी और पूरी तरह से 2022 में कांग्रेस की सरकार आएगी और भाजपा के इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी ध्यान में रखकर कांग्रेश अपनी आगे की रणनीति तय करेगी, सुमित ने खा की सरकार चाहे लॉकडाउन छे महीने का लगा ले पर पहले गरीबो के खातो में पर्याप्त पैसा डाल दे साथ ही सुमित ने बीस हज़ार करोड़ का भी हिसाब देने की बात कही|


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post