सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत फिर होम क्वारंटीन


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक बार फिर होम क्वारंटीन होना पड़ा है तथा उन्हें फिर से अपनी जांच करानी पड़ेगी। सीएम के डाक्टर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आज के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के डाक्टर एन.एस. बिष्ट द्वारा बीते रोज ही मुख्यमंत्री का रूटीन हैल्थ चैकअप किया गया और शनिवार को डा. एन.एस. बिष्ट की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। डा. बिष्ट की इससे पूर्व करायी गयी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। जिसके बाद उन्हांेने कल ही मुख्यमंत्री का रूटीन हैल्थ चैकअप किया।


डा. बिष्ट की दूसरी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा स्वंय को होम क्वारंटीन कर लिया गया है। वहीं डा. बिष्ट को आईसोलेट करने के बाद शनिवार को फिर जांच के लिए नमूना लिया गया है। अगर लिये गये नमूने की रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो फिर मुख्यमंत्री की जांच भी जरूरी होगी। फिलहाल उन्होने अहतियातन स्ंवय को होम क्वांरटीन कर लिया है तथा अपने शनिवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये। यह दूसरा मौका है जब मुख्यमंत्री को होम क्वांरटीन होना पड़ा है। पूर्व समय में सतपाल महाराज के कैबिनेट बैठक में भाग लेने और कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर उन्हें होम क्वारंटीन होना पड़ा था। पता यह भी चला है कि कल डा. बिष्ट कोरोनेशन अस्पताल भी गये थे। वहां वह किस-किस के सम्पर्क में आये अब उन सभी लोगों की तलाश की जा रही है, जिससे उन्हे क्वारंटीन किया जा सके। इस घटना के बाद एक बार फिर शासनकृप्रशासन व स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है। बीते कल दून अस्पताल में चार डाक्टरों सहित 17 मैडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी और अब डा. बिष्ट के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने और उनके द्वारा सीएम का स्वास्थ्य परीक्षण करने से यह संभावनाएं जतायी जा रही है कि कहीं सीएम भी कोरोना की लपेट में न आ गये हों।


टिप्पणियाँ

Popular Post