*लखनऊ. राष्ट्रीय महिला आयोग NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी को पत्र लिखा है*


लखनऊ. राष्ट्रीय महिला आयोग NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी को पत्र लिखा है. पत्र में आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि चंद्रशेखर आज़ाद के ट्विटर हैंडल से महिलाओं को अभद्र ट्वीट किए जा रहे हैं. इस पर संज्ञान लेते आयोग ने यूपी के डीजीपी से चंद्रशेखर पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की गुजारिश की है. साथ ही कहा है कि मामले में की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने की बात भी कही है.


राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी को भेजे पत्र में लिखा है कि आयोग के ये संज्ञान में आया है कि चंद्रशेखर आजाद के टि्वटर हैंडल से महिलाओं के लिए अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी की जाती है.


पिता ने अनपढ़ बेटे की पुतले से करा दी शादी, बताई आंखें खोलने वाली वजह


पत्र में लिखा है कि कमीशन का मानना है कि महिलाओं के खिलाफ साइबर स्पेस में इस तरह का कृत्य कानून का गंभीर उल्लंघन है. इसे देखते हुए आयोग की गुजारिश है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह का अपराध न हो. इस संबंध में आयोग ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है.


@NCWIndia has taken cognizance of the demeaning tweets made on #women by @BhimArmyChief. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup requesting strict action against Azad to put an end to #cybercrimes against #women. pic.twitter.com/uNQwMJza9z


— NCW (@NCWIndia) June 19, 2020


सुशांत सुसाइड केस: तो अमिताभ, सलमान पर दर्ज होगी FIR? अब कोर्ट करेगा तय


आयोग की अध्यक्ष रेखा शार्म ने साथ ही पत्र में ये भी लिखा है कि इस संबंध में की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी आयोग को ईमेल या फैक्स के माध्यम से अवगत कराएं.


टिप्पणियाँ

Popular Post