हादसा: खिसकी चट्टान, चपेट में इंसान। तत्काल मौत


रिपोर्ट- गिरीश चंदोला


थराली। नारायणबगड़ परखाल मोटरमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी दरकने से एक बड़ा हादसा हुआ है। घटना सुबह लगभग 10 बजकर 45 मिनट की है। जब नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी के नीचे कुछ लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच पहाड़ी खिसकने से सड़क पर जाम खुलने का इंतजार कर रहे दो लोग इस मलबे की चपेट में आ गए और सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। इनमें से एक व्यक्ति नरेश उम्र 45 निवासी डुंगरी को घटना के कुछ ही देर बाद निकाल लिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति मुकेश उम्र 30 निवासी चोपता का पता घटना के लगभग डेढ़ घण्टे बाद निकाला जा सका।बता दें कि, युवक सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में मलबे में दबा मिला। दोनो घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने मुकेश निवासी चोपता को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानियो के मुताबिक सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा जाम की स्थिति में सड़क के दोनों किनारों पर न तो सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतेजाम किये हुए थे और न ही सड़क कटिंग का कार्य सही तरीके से किया जा रहा है।



स्थानीय निवासियों ने बताया कि, सड़क चौड़ीकरण का कार्य pmgsy के जिम्मे हैं और ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखते हुए सड़क की चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी थराली ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है। जिनमे से एक घायल को कर्णप्रयाग रेफर और दूसरे को phc नारायणबगड़ में चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। उपजिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सड़क चौड़ीकरण के दौरान निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही सामने आयी है। जिस पर जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post