लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज हुआ मुकदमा


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। नगरनिगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर-15, गोविंदनगर इलाके से दो कोरोना मरीज मिलने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इलाके को पूर्णतय: सील कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर जिला परिषद मार्केट को 3 दिन के लिए व गोविन्दनगर को एक सप्ताह के लिए बंद करने के निर्देश दे दिये गए है।


इसके बावजूद गोविंदनगर इलाके के कुछ लोगो द्वारा नियमो का उल्लंघन करते हुए घरों से बाहर निकलकर मार्केट में अपनी दुकानें खोली गयी वहीं कुछ लोग बाहर घूमते हुए नजर आ रहे है। पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी जब ये लोग नही मान रहे है तो तब पुलिस प्रशासन को मजबूरन मुकदमा लिखना पड रहा है। सोमवार सुबह एक व्यक्ति द्वारा अपनी दुकान को खोला गया। जिस पर पुलिस द्वारा गोविंद नगर निवासी अनीश उप्पल पुत्र अशोक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमे दर्ज किये गये है।


 


 


टिप्पणियाँ