गजब: शिक्षा विभाग ने बांटी नौकरियां। हजारों युवां जानकारी से वंचित


विकासनगर। दिनांक- 14/11/19 को मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून ने 3 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश विद्यालय प्रबंधन श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज ,सहसपुर को दिए थे, जिसके क्रम में 07/02/20 को साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिस क्रम में आज जनसंघर्ष के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि, मोर्चा द्वारा विज्ञापन प्रक्रिया में विभाग/विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई अनियमितता को लेकर शासन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा साजिशन भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन गढ़वाल संस्करण में प्रकाशित कराया जाना था।


 


उक्त वजह से, जिस जनपद (देहरादून) में विद्यालय स्थित है तथा कुमाऊं मंडल व हरिद्वार आदि के अभ्यर्थियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। उक्त साजिश की वजह से सैकड़ों-हजारों लोग प्रतिभाग करने से वंचित रह गए थे, जिसकी जांच आज तक लंबित है। मोर्चा की शिकायत पर साक्षात्कार के दिन स्वयं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पाया कि साक्षात्कार की कोई वीडियोग्राफी नहीं कराई जा रही थी और न ही तीन विशेषज्ञ साक्षात्कार के समय जनपद से इतर के तैनात किए गए थे, जिससे क्षुब्ध होकर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 17/02/2020 के द्वारा तत्काल प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कार्रवाई निरस्त कर पुनः विज्ञापन प्रकाशित करने एवं साक्षात्कार संपन्न कराने के निर्देश दिए गए थे।


 


शर्मा ने हैरानी जताई कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इन तमाम अनियमितताओं एवं स्वयं के द्वारा उक्त आदेश को पलटते हुए दिनांक- 06/03/20 को उन पदों पर नियुक्ति के आदेश/अनुमोदन कर दिया। मोर्चा भ्रष्ट अधिकारियों एवं इस षड्यंत्र में शामिल भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शेगा।


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post