दून मंडी में उड़ रही है कोरोना नियम कानूनों की धज्जियां


देहरादून। राजधानी दून में कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास कितने संजीदगी से किये जा रहे है इसकी बानगी आज सुबह मोती बाजार स्थित सब्जी मंडी में सामने आयी है। जहंा प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग कोरोना से बचाव के लिए बनाये गये नियम कानूनों की धज्जियंा उड़ाते नजर आये।


कोरोना संक्रमण के मामलों में राजधानी दून राज्य के अन्य जिलों से सबसे आगे है। यहंा प्रवासियों की बढ़ती आमद से जब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा नयी ऊंचाईयां छूने लगा तब प्रशासन के पसीने छूटे और उसके द्वारा सप्ताह के अंत में दो दिन यानि शनिवार—रविवार को नगर निगम क्षेत्र में लाकडाउन कर सेनेटाइजिंग को काम किया जाने लगा। इसका मतलब साफ था कि कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में सरकार अपना प्रयास जारी रखे हुए है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाहियों के चलते अब भी दून में कई स्थानों पर लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाये गये कानूनों की धज्जिंया उड़ाते नजर आ रहे है। जिससे दून में कोरोना संक्रमण को बढ़ने का खतरा नजर आने लगा है। ऐसा ही एक नजारा मोतीबाजार स्थित सब्जी मंडी में सुबह सवेरे सामने आया है जहंा हजारों की भीड़ एक स्थान पर देखी गयी। इस भीड़ को देखकर साफ हो गया है कि प्रशासनिक लापरवाहियंा सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रही है। हालांकि अब सब्जी मंडी को दोेबारा से निरंजनपुर में ही लगाने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी कर दिये गये है लेकिन सवाल वही है कि क्या जिला प्रशासन इस तरह से दून में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगा सकेगा?


टिप्पणियाँ

Popular Post