10 दिन में उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की होगी स्क्रीनिंग।


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर काबू करने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 दिन के भीतर राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी। रविवार को एक बयान में उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो, खासकर बच्चे और बुजुर्ग लोगों की। मैंने टारगेट दिया है कि 10 दिन के भीतर उत्तराखंड के सभी लोगों के मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य पूरा करें।   


टिप्पणियाँ