मुरादाबाद में फिर कोरोना के 21 मामले पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

 



मुरादाबाद । बुधवार की सुबह मुरादाबाद में एक फिर बार कोरोना संक्रमितो की संख्या में बढ़ोतरी होने से हड़कंप मच गया है । आज सुबह फिर से यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 21 नए मामले पॉजिटिव पाए गए है । 80 सैंपल में से 21 मामले कोरेना पॉजिटिव के सामने आए है जिनमें से 11 मामले हॉटस्पॉट इलाको से है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मुरादाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94 पहुंच हो गई है। पॉजिटिव आने वाले 21 मरीजों में 2 महिलाएं, 3 बच्चे,16 पुरुष शामिल है।बताते चले की जनपद मुरादाबाद में कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 94 हो गई है जबकि एक महिला एक डॉक्टर सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है।


आज सुबह जैसे ही 21 कोरोना पॉजिटिव मामले आने की पुष्टि सीएमओ एमसी गर्ग द्वारा की गई तो स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा टीमें गठित कर पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है वहीं दूसरी ओर 21 मामले मिलने से पुलिस प्रशासन ने भी हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती बढ़ा दी है उधर सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि महानगर में कोरोना संक्रामक मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा तलाश करके क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जाएगा। उधर सीएमओ एमसी गर्ग का कहना था की कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने का कारण जो है घनी आबादी होने का कारण बताया जा रहा हैं।


रिपोर्ट मोहम्मद जुनैद


टिप्पणियाँ

Popular Post