केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर तक हटाई गयी.बर्फ विद्युत ब्यवस्धा भी हुई सुचारू




रुद्रप्रयाग।विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है मंदिर परिसर तक बर्फ हटा दी गयी है साथ ही धाम में विधुत ब्यवस्धा भी बहाल कर दी गयी है।इस बार मौसम की वेरूखी के चलते भारी बर्फबारी होने से केदारनाथ मार्ग सहित मंदिर परिसर में कई फीट तक बर्फ जम गयी थी लगातार हो रही बर्फवारी से इसे हटाना भी बड़ी चुनौती थी लेकिन अब मंदिर परिसर तक बर्फ भी हटा दी गयी है।
आगामी 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान व पूजा अर्चना के बाद ब्रह्म मुहुर्त में खोला जाना तय था लेकिन वैश्विक महामारी कौरोना को देखते हुये कपाट तय तिथि पर न खुलने की चर्चा जोरों पर थी प्रदेश सरकार की ओर से तिथि को आगे बढाने की बात सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा सार्वजनिक की गयी थी लेकिन तीर्थ पुरोहितों व धर्माचार्यों ने 21 अप्रैल को ऊखीमठ में बैठक कर निर्णय लिया कि परंपराओं के अनुसार ही तय तिथि पर कपाट खोले जायेंगें जिसमें कोरोना महामारी रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी आदेशों का पूर्णतः पालन किया जायेगा।इस वर्ष भारी बर्फ बारी से धाम में कई फिट बर्फ जमी थी लगातार हो रही बारिश से मौसम अभी भी ठंडा है जिसके चलते केदारनाथ मार्ग सहित केदारनाथ धाम मे अभी भी कई फिट बर्फ जमी हुई है। कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन द्वारा यात्रा तैयारी में भी बाधा उत्तपन्न होना स्वाभाविक था लेकिन सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य केदारनाथ मार्ग से धाम तक बर्फ हटाने का था जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंदिर परिसर तक बर्फ हटा दी गयी है व लगातार बर्फ हटाने का कार्य जारी है।तथा केदारनाथ धाम में विद्युत ब्यवस्धा भी सुचारू हो गयी है।



 





टिप्पणियाँ

Popular Post