लॉक डाउन पर फैसला लेने के लिए 27 को प्रधानमंत्री करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक


नई दिल्ली. कोविड-19 के फैलते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर आशंका जताई जा रही है शायद लॉक डाउन आगे बढ़ाया जा सकता है.
लॉक डाउन पर निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे उसके बाद ही निर्णय होगा कि लॉक डाउन का भविष्य क्या होगा.
गौरतलब है कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया था लेकिन कोविड-19 पर व्यापक असर ना देखने के कारण इस लोक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया था. हालांकि अभी 3 मई में समय है लेकिन फिर से एक बार इस विषय पर चर्चा तेज है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण में अचानक तेजी आई है. अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो 1383 नए मामले आए हैं जबकि 50 लोग काल के ग्रास में समा गए हैं. देश में इस वक्त 20,000 से अधिक संक्रमितो की संख्या है जिनमें 15000 से ऊपर एक्टिव केस है जबकि 3870 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं वही मरने वालों का आंकड़ा 640 है


टिप्पणियाँ

Popular Post