पुलिस ने दुकानदार को लगाई फटकार, लौटाने होंगे व्यापारियों के पैसे

 


देहरादून :  डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के पदाधिकारी और व्यापारी क्लेमेंट टाउन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर स्थित एक दुकानदार ने व्यापारियों से माल लेने के बावजूद एक साल से भुगतान नहीं किया था। इससे आक्रोशित व्यापारी उसके खिलाफ थाने में तहरीर देने पहुंचे। व्यापारियों का आरोप था कि पुलिस का रवैया ढीलमुल रहा, जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ समाजसेवी और नेता रविंद्र सिंह आनंद को मौके पर बुलाया।

थाने में पहुंचने के बाद रविंद्र सिंह आनंद ने एसओ गोविंद सिंह से वार्ता कर मामले का न्यायपूर्ण निस्तारण करने की मांग की। एसओ के निर्देश पर पुलिस ने संबंधित दुकानदार को थाने बुलाया और उसे कड़ी फटकार लगाई। साथ ही सभी व्यापारियों का बकाया पैसा जल्द से जल्द लौटाने का निर्देश दिया।

इस दौरान समझौते की प्रक्रिया में दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार की और व्यापारियों के पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने भी समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद की पहल की सराहना की, जिन्होंने मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर रविंद्र सिंह आनंद के साथ कमलजीत शर्मा, अनिल कुमार भोला, प्रगति कुमार मान, संजय भाटिया, आशीष कपूर, शुभम गर्ग, संजीव अग्रवाल, अनुज जैन, वीर सिंह, आशीष वालिया, कुलवंत सिंह, नितिन, संजय गोयल, नरेश जैन, सुरेंद्र मिनोचा और विभोर जैन सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ