साईराम और मधु ब्रो. फॉर्मेसी अनियमितताओं के चलते सील
देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देश पर "Safe Drugs: Safe Life Campaign" के तहत 4 सितम्बर 2025 को औषधि विभाग और पुलिस टीम के साथ देहरादून में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का संयुक्त निरीक्षण किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीमा डुंगराकोटी के नेतृत्व में यह अभियान शिमला बाईपास रोड, जीएमएस रोड, बल्लूपुर रोड और कौलागढ़ रोड क्षेत्रों में चलाया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस, फार्मासिस्ट की उपस्थिति, दवाइयों का स्टोरेज, एक्सपायर दवाइयों के निपटारे की प्रक्रिया, कोल्ड स्टोरेज, नारकोटिक ड्रग्स के रिकॉर्ड और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की गई।
न्यू खालसा मेडिकल स्टोर में अत्यधिक गंदगी, अव्यवस्थित स्टोरेज और खराब दवाइयां मिलने पर स्टोर को बंद कर दिया गया। हेल्थ केयर फॉर्मेसी में एक्सपायर दवाइयां, अधूरे रिकॉर्ड और गंदगी मिलने के चलते कार्रवाई करते हुए स्टोर बंद कराया गया। नेगी मेडिकोज, जीएमएस रोड पर भी अव्यवस्थित स्टोरेज और गंदगी के कारण स्टोर को तत्काल बंद किया गया। वहीं मिस्टर केयर फॉर्मेसी में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति मिली, साफ-सफाई और रिकॉर्ड रखने पर निर्देश दिए गए।
साईराम मेडिकल स्टोर, बल्लूपुर रोड पर प्रोप्राइटर और फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति तथा खामियों के चलते स्टोर सील कर दिया गया। मधु ब्रो. फॉर्मेसी, कौलागढ़ रोड पर भी गंदगी और अन्य अनियमितताएं मिलने पर स्टोर बंद किया गया। वहीं टाटा 1 एमजी स्टोर में साफ-सफाई उचित पाई गई और रिकॉर्ड व्यवस्थित मिले, लेकिन टीम ने सख्त निर्देश दिए कि बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाइयां न बेची जाएं और खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड पूर्ण रखा जाए।
निरीक्षण टीम ने सभी स्टोर्स को स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक्सपायर दवाइयों की बिक्री, अव्यवस्थित स्टोरेज और गंदगी जैसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
टिप्पणियाँ