प्रदेशभर के हजारों पीआरडी स्वयंसेवकों को मिलेगा सीधा लाभ
देहरादून : प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) स्वयंसेवकों को बड़ी सौगात दी है। अब उन्हें साल भर में कुल 12 दिन का मानदेय सहित आकस्मिक अवकाश मिल सकेगा। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार का यह कदम पीआरडी स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका और सेवाओं को सम्मान देने की दिशा में माना जा रहा है।
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि चार धाम यात्रा, धार्मिक आयोजनों और राज्य के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा निभाई गई उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीआरडी स्वयंसेवक प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और विशेष अवसरों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं। ऐसे में उनके अधिकारों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
आदेश के अनुसार वे स्वयंसेवक जिन्होंने कम से कम 365 दिन की ड्यूटी पूरी कर ली हो और जो कार्ययोजित हों, उन्हें हर 30 दिनों की ड्यूटी पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश मानदेय के साथ प्रदान किया जाएगा। यह अवकाश केवल उन्हीं स्वयंसेवकों को मिलेगा जो नियमित रूप से कार्य कर रहे हों और उनकी उपस्थिति कार्यस्थल पर दर्ज हो। इस अवकाश की स्वीकृति संबंधित ड्यूटी स्थल अथवा तैनाती स्थल के कार्यालय, संस्थान या निगम के सक्षम अधिकारी द्वारा दी जाएगी।
निर्धारित नियमों के अनुसार जनवरी से जून की छह माह की अवधि में स्वयंसेवक अधिकतम छह दिन का आकस्मिक अवकाश ले सकेंगे। यदि इस अवधि में अवकाश का उपयोग नहीं किया जाता है तो उसे आगे की अवधि में नहीं जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार जुलाई से दिसंबर तक की अवधि में भी छह दिन का आकस्मिक अवकाश मान्य होगा। इस तरह पूरे वर्ष में अधिकतम 12 दिन का आकस्मिक अवकाश उपलब्ध रहेगा।
मंत्री रेखा आर्या ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पीआरडी स्वयंसेवकों के हित में उठाया गया कदम है, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत परिस्थितियों में भी सहूलियत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सेवा के साथ-साथ स्वयंसेवकों को समय-समय पर आवश्यक सुविधाएं भी प्राप्त हों, ताकि वे पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
इस फैसले से प्रदेशभर में तैनात हजारों पीआरडी स्वयंसेवकों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलने की संभावना है। यह कदम न केवल उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएगा बल्कि उनके मनोबल को भी ऊँचा करेगा।
टिप्पणियाँ