18 अगस्त से तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी की शुरुआत

 


बरेली :  18 अगस्त से तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी की शुरुआत हो रही है, जिसके लिए इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान से लेकर आला हजरत दरगाह तक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को दरगाह की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की गई। सभी आयोजन दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान की सरपरस्ती, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी की सदारत और सैयद आसिफ मियां की निगरानी में होंगे। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि 18 अगस्त को उर्स का आगाज इस्लामिया मैदान में परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा।

इससे पहले आजम नगर से शाम 4 बजे परचमी जुलूस रवाना होगा, जो कुमार टाकीज, इंदिरा मार्केट होते हुए बिहारीपुर के ढाल से दरगाह पहुंचेगा, जहां सलामी के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। शाम 7:30 बजे महफिल-ए-मिलाद और रात 10:35 बजे आला हजरत के बड़े साहिबजादे हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म होगी, जिसके बाद नातिया मुशायरा देर रात तक चलेगा।

दूसरे दिन 19 अगस्त को सुबह 5:30 बजे कुरानख्वानी के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद नामूस-ए-रिसालत व आपसी सौहार्द कांफ्रेंस होगी। सुबह 9:58 बजे रेहान-ए-मिल्लत और 10:30 बजे मुफस्सिर-ए-आजम के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। रात में देश-विदेश से आए उलेमा की तकरीरें होंगी और देर रात 1:40 बजे मुफ्ती आजम हिंद के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।तीसरे दिन 20 अगस्त को सुबह 5:30 बजे से कुरानख्वानी होगी। सुबह 8 बजे से नात-ओ-मनकबत और तकरीर का सिलसिला चलेगा। दोपहर 2:38 बजे कुल शरीफ की रस्म के साथ तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी का समापन होगा।

टिप्पणियाँ