विदेशी पार्सल के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी का नाइजीरियाई मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार

 


देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर क्राइम टीम ने करोड़ों रुपये के अंतर्राष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड नाइजीरियाई नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कोलिनस उगोचुक्वु न्वाएमुका के रूप में हुई है, जो खुद को सरकारी अधिकारी बताकर विदेशी पार्सल के नाम पर लोगों से ठगी करता था।

एसटीएफ की साइबर टीम ने आरोपी को दिल्ली में एक विशेष अभियान के तहत पकड़ा। जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से लोगों से संपर्क करता और उन्हें यह विश्वास दिलाता कि विदेश से भेजा गया पार्सल उनके नाम पर है, जिसे कस्टम क्लीयरेंस या अन्य शुल्क के नाम पर धनराशि जमा करानी होगी। जैसे ही पीड़ित पैसे जमा करते, आरोपी और उसका नेटवर्क गायब हो जाते।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, कई पासपोर्ट और पांच बैंक अकाउंट के दस्तावेज बरामद किए। आरोपी के बैंक अकाउंट उसकी पत्नी के नाम पर संचालित हो रहे थे। फिलहाल इन अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी की पत्नी इस पूरे ठगी नेटवर्क में कितनी संलिप्त थी।

एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी सक्रिय था और करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुका है। साइबर क्राइम टीम अब आरोपी के अन्य साथियों की पहचान करने और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में आम जनता को सावधान रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑनलाइन ऑफर के जाल में फंसने से पहले सत्यापन अवश्य करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

Popular Post