ब्रह्मपुरी घाट पर हादसा, तेज बहाव में बह गई मां-बेटी
ऋषिकेश / देहरादून: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी गंगा के तेज बहाव में बह गईं। यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे ब्रह्मपुरी क्षेत्र के राम तपस्थली घाट पर हुई, जहां मध्यप्रदेश से आई एक महिला मनू उपाध्याय और उनकी 18 वर्षीय बेटी गौरी स्नान के लिए गंगा में उतरी थीं। स्नान के दौरान अचानक तेज बहाव में बह जाने से दोनों लापता हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, राम तपस्थली में राम कथा का आयोजन चल रहा है और मनू उपाध्याय अपने परिवार के साथ उसमें भाग लेने के लिए ऋषिकेश आई थीं। वह कैलाश रस मोरियाना, मध्य प्रदेश की निवासी हैं। कथा में भाग लेने के दौरान वे सुबह स्नान करने घाट पर गईं, लेकिन गंगा की तेज धारा ने उन्हें बहा लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हालांकि, कई घंटों की खोजबीन के बाद भी अब तक मां और बेटी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। गंगा में पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण तलाशी अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
एसडीआरएफ के साथ हरिद्वार जल पुलिस, बैराज स्टाफ और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि अगर बहाव के साथ वे आगे कहीं बह गई हों तो उन्हें समय रहते खोजा जा सके। प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और परिवार के सदस्यों को पूरी घटना की जानकारी दी जा चुकी है।
इस हादसे ने राम कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को भी झकझोर कर रख दिया है। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी संकेतों की आवश्यकता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है, खासकर ऐसे समय में जब नदी का बहाव तेज हो और श्रद्धालु भारी संख्या में घाटों पर एकत्र हों। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और घाटों पर नहाते समय विशेष सतर्कता रखने को कहा है।
टिप्पणियाँ