ठगों ने आईएएस की फोटो लगाकर लोगों को भेजे मैसेज, कुछ ने भेजने की दी हामी
देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर. मीनाक्षी सुंदरम एक बार फिर साइबर ठगी के शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। इस बार उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर ठगों ने व्हाट्सएप पर लोगों से पैसे मांगने की कोशिश की। ठगी का यह प्रयास एक विदेशी नंबर के माध्यम से किया गया, जिसकी प्रोफाइल फोटो में आईएएस मीनाक्षी सुंदरम की तस्वीर लगाई गई थी। इस फर्जी अकाउंट से लोगों को संदेश भेजे जा रहे हैं कि वे एक प्रोजेक्ट में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन बैंक से मदद नहीं मिल रही, इसलिए उन्हें पैसों की आवश्यकता है। संदेश में किसी से 50 हजार तो किसी से एक लाख रुपये की मांग की गई है।
इस फर्जीवाड़े के लिए पैसे गूगल पे के माध्यम से मंगवाए जा रहे हैं, जिसके लिए एक भारतीय नंबर भी दिया गया है। मीनाक्षी सुंदरम ने इस नंबर और उससे संबंधित स्क्रीनशॉट देहरादून के एसएसपी को सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग इस झांसे में आकर पैसे भेजने को तैयार भी हो गए थे, हालांकि कितने लोगों ने वास्तव में पैसे ट्रांसफर किए, इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
इससे पहले भी मार्च 2024 में इसी तरह की ठगी का प्रयास किया गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। उस समय भी उनकी तस्वीर का उपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ठगी का प्रयास किया था। अब एक बार फिर वैसा ही मामला सामने आने पर उन्होंने उस पूर्व शिकायत का पत्र भी वर्तमान शिकायत के साथ संलग्न किया है और पूछा है कि पिछली बार की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई थी।
आईएएस मीनाक्षी सुंदरम वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास और नियोजन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आईएएस अधिकारी की शिकायत प्राप्त हो गई है और इस पर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2024 में की गई पहली शिकायत पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है और नए मामले में भी जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस मामले ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि साइबर ठग कैसे सरकारी अधिकारियों की पहचान का दुरुपयोग कर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले पैसों की मांग वाले संदेशों पर विश्वास न करें और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
टिप्पणियाँ