रेखा आर्या ने गोदाम के सुधार कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
रामनगर : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को रामनगर के आम डंडा स्थित खाद्य गोदाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न की गुणवत्ता, भंडारण प्रणाली, उठान और वितरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से बरसात के मौसम को देखते हुए गोदाम में रखे राशन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की और संतोष जताया कि वर्तमान में गेहूं, चावल समेत सभी खाद्य सामग्री पूरी तरह सुरक्षित स्थिति में है।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों से पूछा कि गोदाम के सामने की सड़क की मरम्मत अब तक क्यों नहीं करवाई गई है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क की स्थिति में सुधार के लिए संबंधित विभाग जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे, ताकि गोदाम तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और परिवहन व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित रह सके। साथ ही उन्होंने कहा कि गोदाम में जिन भी सुधार कार्यों की आवश्यकता है, उनके लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए और उसे प्राथमिकता के आधार पर जिला योजना में शामिल किया जाए।
मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों से यह भी कहा कि गोदाम में अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित साफ-सफाई, वायुवीजन की पर्याप्त व्यवस्था तथा जलनिकासी की सुचारु व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि वर्षा के दौरान कोई नुकसान न हो। उन्होंने यह उल्लेख किया कि कई बार मानसून के मौसम में नमी की वजह से अनाज खराब हो जाता है, जिससे उपभोक्ताओं तक खराब गुणवत्ता का राशन पहुंचने का खतरा बना रहता है। इस समस्या की रोकथाम के लिए उन्होंने निरीक्षण को आवश्यक बताया और कहा कि विभागीय स्तर पर सतत निगरानी जरूरी है।
निरीक्षण के समय क्षेत्रीय अधिकारी एसएमओ मनोज मनराल, विपणन निरीक्षक रजनी आर्या, शशिकांत सिन्हा, मीनाक्षी पांडे समेत विभाग के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री को गोदाम की वर्तमान स्थिति, आगामी उठान की योजनाओं और अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोदाम में कोई भी कमी न रहे, इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया जाए और जनहित को सर्वोपरि रखा जाए। निरीक्षण के समापन पर मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा एक संवेदनशील विषय है, और सरकार इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं करेगी।
टिप्पणियाँ