मतदाताओं के मध्य फोकस ग्रुप डिस्कसन 30 तक



पौड़ी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड शासन के निर्देश पर अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा जनपद में 15 अक्टूबर, 2022 से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु उत्तराखंड राज्य के सम्मानित मतदाताओं के ज्ञान,दृष्टिकोण व अभ्यास का अंतिम चरण का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि जनपद में फोकस ग्रुप डिस्कसन की तिथि 30 अक्टूबर, 2022 को निर्धारित की गई है।

 अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने जानकारी देते हुये बताया कि सर्वेक्षण कार्य को अत्यधिक महत्व देते हुए निर्देशानुसार उच्च प्रशिक्षित अपर सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। कहा कि प्रत्येक लोकसभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा सामान्य निर्वाचन से पूर्व तथा सामान्य निर्वाचन सम्पादित होने के पश्चात यह सर्वेक्षण कार्य विगत कई वर्षों से होता आ रहा है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व में यह सर्वेक्षण कार्य अनुसूचियों के माध्यम से सम्पादित किया जाता था। साथ ही कहा कि सर्वेक्षण कार्य त्वरित एवं त्रुटि रहित बनाये जाने के दृष्टिगत राज्य में प्रथम बार यह सर्वे कम्प्यूटर एडिड पर्सनल इन्टरव्यू के माध्यम से कराया जा रहा है। कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल में पौड़ी,श्रीनगर व यमकेश्वरविधानसभाओं में निदेशालय स्तर से प्रत्येक विधानसभा में रैंडम आधार पर चयनित किये गये 10 में से 5 मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं के चुनाव संबंधित ज्ञान,अनुभव उनके विचारों एवं स्वीप इंटरवेंशनों जानकारी को संकलित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में राज्य स्तरीय टीम के माध्यम से मतदाताओं के मध्य फोकस गु्रप डिस्कसन भी किया जा रहा है, जिसमें टीम द्वारा मतदाताओं से सीधे फीड बैक प्राप्त किये जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post