रीवा:बस - ट्रक की टक्कर में 15 की मौत, 40 घायल

 


रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक दुःखद हादसे की खबर आ रही है जहां एक बस और ट्रक की टक्कर में तकरीबन 15 लोंगों की मृत्यु हो गई और 40 से ज्यादा घायल होने की खबर है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दुःखद हादसा देर रात को रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग.30 पर सोहागी घाट के पास हुआ है। यह यात्री बस तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर आ रही थी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और एक व्यक्ति ने रीवा के अस्पताल में दम तोड़ दिया। रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।उन्होंने कहा कि दुर्घटना किस वजह से हुई यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में ज्यादातर यात्री श्रमिक थे जो दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

टिप्पणियाँ

Popular Post