नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले रैकेट के 10 लोग गिरफ्तार



प्रयागराज: समझ में नहीं आ रहा है कि उत्तरप्रदेश ऐसा शहर नक्कालों का गढ़ क्यों बन गया है। चाहें डिटर्जेंट पाउडर हो साबुन हो क्रीम हो खून हो खाद्य पदार्थ हों या फिर डेंगू के मरीज को चढ़ने वाली प्लेटलेट्स सब के काले सौदागर यहां मौजूद रहते हैं ऐसे समाचार अक्सर प्रकाश में आते ही रहते हैं। खैर प्रदेश से मानसून का मौसम विदा हो चुका है और बीमारियों का आना शुरू हो गया है। इन दिनों प्रदेश में डेंगू का प्रकोप चल रहा है ऐसे में ये काले सौदागर उस पर भी धन कमाई का जुगाड़ ढ़ूंढ़ ही लाये।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में ही एक निजी अस्पताल में डेंगू मरीज को प्लेटलेट्सा चढ़ाने की वजाये मौसम्बी का जूस चड़ा दिया था जिसेे मरीज की मृत्यु हो गई थी । अब फिर प्रयागराज सें बड़ी खबर आ रही है जहां डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच नकली प्लेटलेट्स बेचने वाला गिरोह सक्रिय हो गयाहै। प्राप्त समाचार के अनुसार इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स की आपूर्ति करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से प्लेटलेट्स के कई पाउच बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से की गयी पूछताछ से पता चला कि ये लोग ब्लड बैंक से प्लाज्मा लेते थे और उसे अलग-अलग पाउच में डालकर पाउच पर प्लेटलेट्स का फर्जी स्टिकर लगाकर जरूरतमंद लोगों को बेचते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उन पर आगे काम किया जाएगा। इससे पूर्व कुछ दिन पहले अवैध रूप से रक्त की आपूर्ति करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं प्लेटलेट्स के पाउच में कथित तौर पर मौसमी का जूस मरीज को चढ़ाए जाने के प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूछताछ में पाउच में मौसमी का जूस होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है और ये लोग प्लाज्मा को ही प्लेटलेट्स के रूप में बेचते थे।

पांडेय ने बताया कि सैंपल लैब में भेजा जा रहा है और उसकी जांच के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी।गौरतलब है कि जिले में एक निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के आदेश पर उस अस्पताल को सील कर दिया गया जहां मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया था।

टिप्पणियाँ

Popular Post