दिल्ली : कारोबारियों में डर पैदा करने, रंगदारी वसूलने वाले 'चीता गैंग' के चार गुर्गे गिरफ्तार

 


 बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में कथित तौर पर रंगदारी वसूलने के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर गोलीबारी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 'चीता गैंग' के इन सभी सदस्यों ने पैसे कमाने और एक आरोपी द्वारा लिए गए लगभग तीन लाख रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए यह तरीका अपनाया था।उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों- साहिल (21), ललित मेहरा (22), भरत (24) और मनोज (20) को घटना के लगभग एक हफ्ते बाद 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक ने एक व्यक्ति से करीब 3 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो उस पर रकम वापस लौटान का दबाव बना रहा था। पुलिस ने कहा कि कर्ज चुकाने के लिए आरोपी ने इस कथित अपराध को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग की घटना 16 अक्टूबर को एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर हुई, जो भाई और एक कर्मचारी के साथ अंदर बैठे थे। दोपहर करीब तीन बजे दो बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचे और फायरिंग की। पुलिस ने कहा कि एक गोली ऑफिस की दीवार में लगी थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था और आरोपी द्वारा लिए गए संभावित रूट को ट्रैक किया गया और उनकी पहचान के लिए दिल्ली और हरियाणा के आसपास के इलाकों में लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई।

टिप्पणियाँ

Popular Post