मकान दिलाने के नाम पर चार आरोपितों ने एक व्‍यक्ति से हड़पे 42 लाख

 


 देहरादून। मकान दिलाने के नाम पर चार आरोपितों ने एक व्यक्ति से 42 लाख रुपये की ठगी कर दी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कर दिया है। गोविंद सिंह रावत निवासी किशनपुर राजपुर रोड ने शहर कोतवाली में तहरीर दी कि उन्हें मकान की जरूरत थी। अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला मेहूंवाला उनके परिचित हैं। ऐसे में उन्होंने अतीक से मकान दिलवाने की बात कही थी। अतीक ने गोविंद सिंह को त्यागी रोड पर एक मकान दिखाया और बताया कि यह मनजीत सिंह के नाम पर दर्ज है।मकान का सौदा 42 लाख 18 हजार रुपये में तय हुआ। पीड़ित ने 21 जनवरी 2007 से 2015 तक पूरी रकम आरोपित अतीक अहमद व मनजीत सिंह निवासी ग्राम बिहटा अंबाला हरियाणा को दे दी। इसमें वाहिद खान और मोहम्मद वाजिद गवाह बने। 28 मई 2016 को जब पीड़ित मकान में सफाई करने के लिए गए तो कुछ लोग वहां पर पहुंचे और कहा कि मकान उनका है। आरोपितों ने गोविंद से रकम लेकर मकान किसी और बेच दिया। इसके बाद जब गोविंद ने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।शहर कोतवाली में तैनात एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि इस मामले में चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

टिप्पणियाँ

Popular Post