हरिद्वार: दूसरे राज्यों के वाहनों से गंगा जल लेने पहुंचे, सीपीयू ने उतरवाए प्रेशर हॉर्न, काटे चालान

 


  गंगा जल लेने के लिए बाइकों से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे यूपी, हरियाणा और पंजाब के वाहन चालकों से यातायात पुलिस व सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) ने हाईवे पर अभियान चलाकर प्रेशर हॉर्न उतरवाए। शुक्रवार को हाईवे पर बाहरी प्रदेशों की बाइकों की संख्या बहुत ही ज्यादा नजर आई। इसके साथ ही बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों के भी चालान काटे गए। कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद भी शुक्रवार को सावन की शिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने के लिए यूपी, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के युवा बाइकों से हरिद्वार पहुंचे। अधिकतर वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगे हुए थे और बिना हेलमेट के ही सवार वाहन चला रहे थे। यातयात निरीक्षक द्वितीय व सीपीयू प्रभारी अखिलेश कुमार हाईवे पर टीम के सदस्यों दिनेश पंवार, सुनील नेगी, प्रशांत मिश्रा, देवेंद्र, रहमान व सुधीर के साथ पहुंचे और चेकिंग शुरू की। जिसके बाद यातायात पुलिस व सीपीयू टीम ने हाईवे से गुजर रहे बाइक सवारों को रोक कर उनके प्रेशर हॉर्न उतवाए और हेलमेट न लगाने पर चालान भी किया गया।इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले, खतरनाक ड्राइविंग करने वाले व बिना मास्क लगाए कार्रवाई करने वालों के चालान काटे गए। यातायात निरीक्षक द्वितीय व सीपीयू प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हरियाणा, यूपी, दिल्ली से आए वाहनों पर प्रेशर हॉर्न लगे हुए थे। इसके साथ ही लोग ट्रिपल राइडिंग भी कर रहे थे। जिसके बाद इस पर कार्रवाई की गई।

टिप्पणियाँ

Popular Post