अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमिल लोगों की संख्या बढ़ी , रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मामले

  

 



बाल्टीमोर /  अमेरिका में हर दिन कोविड-19 के औसतन 1,00,0000 नए मामले आ रहे हैं, जो सर्दियों में चरम पर पहुंचे मामलों से अधिक हैं। अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के कारण पिछले महीने संक्रमण के मामले और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अत्यधिक बढ़ गयी।देश में जून के अंत से ही हर दिन औसतन 11,000 मामले आ रहे है। अब यह संख्या 1,07,143 है। यह वायरस उन लोगों में तेजी से फैल रहा है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। फ्लोरिडा, लुइसियाना और मिसीसिप्पी में अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। अमेरिका में पहली बार नवंबर में संक्रमण के औसत मामले 1,00,000 के पार गए थे और जनवरी की शुरुआत तक करीब 2,50,000 पर पहुंच गए थे।

Sources:Prabhashakshi Samachar


टिप्पणियाँ