आशा कार्यकर्ताओं ने पांचवें दिन भी किया कार्य बहिष्कार

 


  उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन (सीटू से संबंधित) से जुड़ी आशाओं ने 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन और कार्यबहिष्कार शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रखा। बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय में धरने पर रहीं।प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत आशाओं का धरना-प्रदर्शन जिले में भी चल रहा है। पांचवें दिन भी बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय देहरादून, सहसपुर, चकराता, कालसी, विकासनगर, रायपुर, डोईवाला और मसूरी समेत सभी ब्लॉक में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर धरने पर रहीं। इस मौके पर यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे, उपाध्यक्ष कलावती चंदोला, सुनीता चौहान, धर्मिष्ठा, आशा चौधरी, पिंकी, नीलम, सरिता नौटियाल, सीमा, पूजा, साक्षी भारद्वाज, नीलम लोकेश, पुष्पा खंडूरी और हंसी नेगी आदि शामिल रहीं।

टिप्पणियाँ

Popular Post