पंजाब : स्कूल खुलते ही 20 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव, अभिभावकों की चिंता बढ़ी

 

 



लुधियाना /  देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार आते देख विभिन्न राज्यों में धीरे-धीरे स्कूल खुलते जा रहे हैं। हालांकि अभी बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए ही स्कूल खुले हैं लेकिन पंजाब के लुधियाना से आई एक खबर ने सभी अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों के 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जिसके बाद इन छात्रों को होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सभी स्कूलों में कोविड-19 की जाँच शुरू कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्ती जोधेवाल के आठ छात्र और सरकारी हाई स्कूल, कैलाश नगर के 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। प्रशासन ने दोनों स्कूलों में मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया है ताकि सभी की जाँच हो सके।देखा जाये तो पंजाब में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी कहा है कि पंजाब समेत नौ राज्यों के 37 जिलों में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के औसत दैनिक मामलों में वृद्धि का रुझान दिखा है, जबकि दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर पर इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्र सरकार के मुताबिक पांच राज्यों- हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार को बताने वाली प्रजनन संख्या (आर-नंबर) एक से ज्यादा है। हम आपको बता दें कि आर नंबर कोविड-19 के प्रसार की गति को इंगित करता है।बहरहाल, हालिया सर्वेक्षणों में यह भी सामने आया है कि अभिभावक चाहते हैं कि जब तक बच्चों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक स्कूल नहीं खोले जाएं लेकिन यह भी सत्य है कि ऑनलाइन कक्षाएं लेकर बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो चुके हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post