हल्द्वानी निवासी से साढ़े तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला गाजियाबाद से गिरफ्तार

 


   रुद्रपुर /  रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस बीमा पालिसी के नाम पर हल्द्वानी निवासी व्यक्ति से 3.50 करोड़ की ठगी करने वाले ठग को साइबर थाना पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस को एक मोबाइल, डेबिट कार्ड और दिल्ली मेट्रो का कार्ड बरामद हुआ। बाद में साइबर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया, साथ ही उसके फरार दो साथियों की साइबर थाना पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हल्द्वानी, नैनीताल निवासी चंद्र प्रकाश जोशी से रिलायंस प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगों ने कॉल की थी। कहा कि उनका रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस बीमा पालिसी पूर्ण हो गई है। उन्होंने बोनस की धनराशि का प्रलोभन देकर उनसे अलग अलग खातों में शुल्क के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये जमा करा दिए। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर थाना रुद्रपुर में शिकायत की थी। इस पर साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जांच के दौरान मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट, तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि धनराशि दिल्ली, एनसीआर, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के बैंक खातों में जमा की गई है। मोबाइल नंबर भी इन राज्यों के निवासियों के नाम पर पंजीकृत मिले। बैंक, टेलीकॉम कंपनियों से मिली जानकारी के बाद टीम ने साक्ष्य एकत्र कर पुलिस टीम को दिल्ली, एनसीआर, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश को रवाना किया गया। साइबर थाना रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम व पोस्ट रंगपुर, तहसील शिकारपुर, थाना सलेमपुर, बुलंदशहर निवासी ललित गिरी पुत्र देवेंद्र गिरी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से टीम को एक मोबाइल, चार डेबिट कार्ड, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में ललित गिरी ने बताया कि वह अपने साथी इंदिरापुरम, गाजियाबाद निवासी देवेंद्र त्यागी उर्फ आदित्य त्यागी उर्फ विशाल त्यागी और सोनू गिरी के साथ पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करता है। इसमें लोगों को कॉल देवेंद्र त्यागी एवं सोनू गिरी करते थे।

Sources:JNN

टिप्पणियाँ