देहरादून: तीनों कृषि कानून वापस न लेने पर और बड़ा होगा किसान आंदोलन- भाकियू तोमर

 


 भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय संजीव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करे। सरकार यदि कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।दून के शास्त्री नगर स्थित यूनियन के कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। कई महीनों से किसान सड़कों पर हैं, लेकिन केंद्र सरकार टस से मस नहीं हो रही है।अगर केंद्र सरकार ने इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लिया और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया तो किसान आंदोलन और व्यापक होगा।इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप चौधरी के आग्रह पर सुदेश शर्मा और पीयूष अग्रवाल को विधिक प्रकोष्ठ का प्रदेश सलाहकार और मनोज तालियान को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। पवन त्यागी, अजय त्यागी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह तेवतिया, प्रदेश महासचिव श्याम लाल, जिलाध्यक्ष संदीप चौहान, अंजू देवी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ