रूस के शहर कज़ान के एक स्कूल में हुई गोलाबारी, 9 छात्रों समेत एक शिक्षक की मौत

  


स्थानीय समाचार एजेंसियों ने बताया कि मध्य रूसी शहर कज़ान के एक हाई स्कूल में मंगलवार को गोली लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए, एजेंसियों ने बताया कि दो लोगों ने रूस के तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कज़ान में स्कूल में आग लगा दी थी।बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक, 17 वर्षीय, को हिरासत में लिया गया है, लेकिन एक दूसरा हमलावर अभी भी स्कूल की इमारत के अंदर है।बता दें कि इस हमले में आठ छात्र और एक शिक्षक मारे गए है। पुलिस ने स्कूल की चौथी मंजिल को सील कर दिया है और दूसरे हमलावर को हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है।समाचार एजेंसी टीएएसएस ने भी नौ लोगों के मारे जाने की सूचना दी और कहा कि 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।एजेंसियों ने बताया कि तातारस्तान के राष्ट्रपति रुस्तम मिननिकानोव घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा ले रहे है।

टिप्पणियाँ