ऋषिकेश- कोरोना कर्फ्यू पर आश्रमों में चला सैनिटाइजेशन अभियान

  


 ऋषिकेश / खतरनाक होते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कहर को देखते हुए नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने विभिन्न आश्रमों में सैनिटाइजेशन कराया। महापौर ने इस दौरान सफाई निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। निगम के सफाई निरीक्षकों और सैनिटाइजेशन टीमों के साथ मैदान में उतरीं महापौर अनीता ममगाईं ने त्रिवेणी घाट सहित मायाकुंड क्षेत्र के विभिन्न आश्रमों में सैनिटाइजेशन कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव दूसरी लहर में फिर चरम पर है।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की वापसी फिर आमजन को डरा रही है। गुजरे तीन दिन में जिस तेजी से मामले बढ़े हैं, उससे आमजन की चिंता और बढ़ गई है। ऋषिकेश भी इससे अछूता नहीं है।शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसे चुनौती के तौर पर लेकर नगर निगम प्रशासन ने सैनिटाइजेशन पर अपना फोकस किया है। निगम टीम लगातार चरणबद्ध तरीके से हर गली-मोहल्ले को सैनिटाइज करेगी। वार्डों में हैंड-मशीनों को पार्षदों को सौंपा जाएगा।नियमित सैनिटाइजेशन के साथ यहां मुख्य सड़कों पर भी नियमित दवा छिड़काव करने के आदेश दे दिए गये हैं। इस दौरान पार्षद मनीष मनवाल, राजपाल ठाकुर, राजेश गौतम, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, नरेश खैरवाल आदि मोजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ

Popular Post